For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री गंगवा ने की गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने की घोषणा

05:32 AM Dec 20, 2024 IST
मंत्री गंगवा ने की गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने की घोषणा
बरवाला में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री रणबीर गंगवा।-निस
Advertisement

बरवाला, 19 दिसंबर (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बृहस्पतिवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव धांसू, बुगाना व धिकताना में धन्यवादी दौरा किया। इस मौके पर उन्होने आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका निदान करने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
गंगवा ने ग्राम पंचायत धांसू की गौशाला की मांग पर 11 लाख रुपये तथा जाट, यादव व बीसी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव की ढाणियों में लाइट की मांग के दृष्टिगत आश्वासन दिया कि इस मांग को भी वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। कम्युनिटी सेंटर का एस्टीमेट बन गया है, जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
गंगवा ने गांव धिकताना में एससी चौपाल के लिए 8 लाख रुपये व बीसी चौपाल के लिए 10 लाख रुपये तथा गांव बुगाना में वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपये एससी व बीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव के दो लंबे कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला पार्षद ओपी मालिया, एमसी मनोहर, अनिल ग्रेवाल, गांव धांसू सरपंच सुलोचना, गांव बुगाना सरपंच सोनू, गांव धिकताना सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण यादव, रोहताश जांगड़ा, गोशाला कमेटी के प्रधान प्रकाश बेनीवाल, रमेश टांक सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बरवाला में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री रणबीर गंगवा।-निस

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement