मंत्री अनिल विज ने की अम्बाला छावनी में विकास कार्यों की समीक्षा
अम्बाला, 12 जनवरी (हप्र)
अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विज ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को छावनी में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की समीक्षा की तथा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां सड़क रिपेयर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बब्याल, खुड्डाखुर्द, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को लेकर जानकारी ली। इस अवसर पर नप अधिकारियों ने बताया कि बब्याल में एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष तीनों एसटीपी का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा। अनिल विज ने निगार सिनेमा के साथ गली में डाले जा रहे स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य की जानकारी ली तथा रोड के बीच में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर के समक्ष भी बिजली की तारों को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने के लिए यहां साइकिलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी लगेगा शेड
मंत्री अनिल विज ने रेलवे रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि टॉप फ्लोर पर भी ज्यादा से ज्यादा कार खड़ी की जा सकें। कार पार्किंग में कार लिफ्ट का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। नगर परिषद अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्र में डाले जा रहे स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है।