मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडी आने वाले किसान को नहीं आनी चाहिए कोई समस्या : धर्मबीर सिंह

05:50 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
चरखी दादरी के गांव नांधा में मंगलवार को विकास परियोजना का उद्घाटन करते सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास। -हप्र

चरखी दादरी, 8 अप्रैल (हप्र)
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को विधायक उमेद पातुवास के साथ बाढड़ा अनाज मंडी का दौरा कर सरसों, गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरसों, गेहूं खरीद से लेकर उठान, भुगतान में तत्परता बरतने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि अनाज खरीद में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
बाढड़ा कस्बे की अनाज मंडी में गेहूं सरसों खरीद का जायजा लेने पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास ने किसानों, आढ़तियों से मुलाकात की तथा खरीद अधिकारियों से अब तक की प्रगति रिपोर्ट तलब कर खरीद कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। बाद में सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से बाढड़ा हलके के कई गांवों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया।
विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, चेयरमैन सुधीर चांदवास, शमशेर पंचगावां, हनुमान शर्मा, डाॅ. अजय भांडवा, सज्जन डांडमा, प्रेम चांदौलिया, प्रदीप बाढड़ा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement