For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंटो ने रचनाओं से सामाजिक बुराइयों को उजागर किया : एडवोकेट शाही

04:08 AM Apr 20, 2025 IST
मंटो ने रचनाओं से सामाजिक बुराइयों को उजागर किया   एडवोकेट शाही
समराला में शनिवार को खालसा कॉलेज फॉर वुमन झाड़ साहिब की छात्राएं किंडरगार्टन स्कूल में कहानीकार एडवोकेट दलजीत सिंह शाही के साथ। -निस
Advertisement
समराला, 19 अप्रैल (निस)गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमन, झाड़ साहिब की प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर के दिशा-निर्देशों के तहत कॉलेज के पंजाबी विभाग की पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं को आज विभागाध्यक्ष डॉ. महीपइंदर कौर और पंजाबी साहित्य सभा की प्रभारी प्रो. जसबीर कौर के नेतृत्व में समराला के पंजाबी कहानीकार एडवोकेट दलजीत सिंह शाही से रूबरू करवाया गया।
Advertisement

इससे पूर्व एडवोकेट दलजीत शाही ने छात्राओं को समराला के प्रसिद्ध किंडरगार्टन स्कूल में स्थित उर्दू के मशहूर अफ़साना निगार सआदत हसन मंटो के नाम पर स्थापित पुस्तकालय दिखाया, जिसमें मंटो का समस्त साहित्य रखा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडवोकेट शाही ने बताया कि सआदत हसन मंटो उर्दू भाषा के महान कथाकार रहे हैं, जिन्होंने पंजाबी में विशाल साहित्य की रचना की है।

उन्होंने बताया कि मंटो ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को उजागर किया, जिस कारण उन्हें शासक वर्ग की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय किंडरगार्टन स्कूल में हर वर्ष मंटो का जन्मदिन मनाया जाता है। इस अवसर पर दलजीत सिंह शाही ने छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी में पुस्तकों के साहित्य को पढ़ने की रुचि न के बराबर रह गई है, क्योंकि विद्यार्थी अपना अधिकतर समय मोबाइल के उपयोग में बर्बाद कर देते हैं। अपने साहित्यिक सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह गद्य विधा में साहित्य रचते हैं, जिनमें कहानियां और यात्रा वृतांत शामिल हैं। उन्होंने पंजाबी कहानी कला के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

Advertisement

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर ने कहा कि छात्राओं में अपनी मातृभाषा से जुड़े रहने और साहित्यिक रुचि को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम साहित्य के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि कॉलेज में सुखमिंदर सिंह (सचिव शिक्षा), शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब के अथक प्रयासों से छात्राओं को पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए विरासत घर बनाने की पहल की जा रही है।

Advertisement
Advertisement