For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंजीत कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान और शशि बने कोषाध्यक्ष

04:30 AM Mar 01, 2025 IST
मंजीत कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान और शशि बने कोषाध्यक्ष
कनीना में नवनिर्वाचित प्रधान के साथ विजय चिन्ह बनाते अधिवक्ता। -निस
Advertisement
कनीना 28 फरवरी (निस)
Advertisement

कनीना बार एसोसिएशन के चुनाव में मंजीत कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी अखिल कुमार को 104 मतों से शिकस्त देकर प्रधान पद पर विजय प्राप्त की है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश कुमार यादव व सह चुनाव अधिकारी नवीन कौशिक ने बताया कि कुल 156 में से 153 मत पोल हुए जिनमें से अधिवक्ता मंजीत सिंह को 119 मत, अखिल कुमार को 15, वेदप्रकाश को 14 व सतीश कुमार को 5 मत मिले। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट कुणाल व शशि कुमार चुनाव मैदान में थे।

अधिवक्ता शशि को 82 मत मिले जबकि कुणाल को 68 मतों से संतोष करना पड़ा। 3 मत रद्द मिले। शशि कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी कुणाल को 14 मतों से पराजित कर दिया। बार एसोसिएशन के निवृतमान प्रधान सुनील यादव ने बताया कि एडवोकेट संदीप कुमार उप प्रधान पद के लिए, एडवोकेट सोमबीर सिंह सविव पद के लिए तथा एडवोकेट जितेंद्र सिंह सिह सचिव पद के लिए निर्विरोध चुने जा चुके हैं। प्रधान तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। इस मौके पर एडवोकेट संदीप यादव, सुभाष शर्मा, सतीश भाटोटिया, ओपी यादव, विक्रम सिंह, पवन कुमार, शिवचरण शर्मा, रामनिवास शर्मा, हरीश यादव उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement