मंगोलिया में देश का दम दिखाएंगे नितेश
04:47 AM May 28, 2025 IST
खरखौदा के प्रताप स्कूल के स्पोटर्स निदेशक द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ओमप्रकाश दहिया से आशीर्वाद लेते पहलवान नितेश। -हप्र
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत), 27 मई (हप्र)
प्रताप स्कूल के पहलवान नितेश अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर देश का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। वे मंगोलिया में होने वाली सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज रेसलिंग चैंपियनशिप में 97 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे। चैंपियनशिप 29 मई से 2 जून तक होगी। स्कूल के स्पोटर्स डायरेक्टर द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता कोच ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया तथा विद्यालय स्टॉफ ने नितेश को जीत की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देकर विदा किया। इस अवसर पर कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश अब तक 5 अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इसके अलावा 12 बार राष्ट्रीय स्तर भी पर मेडल अपने नाम कर चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement