मंगल पांडेय, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
नारनौल, 8 अप्रैल (हप्र)
मंगलवार को यदुवंशी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 1857 के स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय तथा महान साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध कवि राष्ट्रीय ‘गीत वन्दे मातरम’ के रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। संस्था डायरेक्टर सुरेश यादव ने कहा कि हमें अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। बीते समय में उन महान सेनानियों ने हमें जो आज़ादी दिलाई उसी की बदौलत आज हम स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं। डॉ. प्रदीप यादव ने कहा कि 1857 की स्वाधीनता की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे ने आजादी की पहली अलख जगाकर सबको एकता के सूत्र में बांधा।
प्राचार्य बजरंग लाल व उपप्राचार्या सोनल यादव यादव ने प्रार्थना स्थल पर सभी विद्यार्थियों को बताया कि हमें शहीदों की कुर्बानी को जाया नहीं जाने देना है। विकसित भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ साबित करना है।