ललित शर्मा / हप्रकैथल, 19 जनवरी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 370 पटवारियों के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह सूची कहां से आई और कैसे जारी हुई इसकी जांच की जा रही। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल स्थित भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम सुना। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 के अपने पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में अम्बाला व हिसार के स्टार्टअप का जिक्र किया, जिस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भी ऐसे कई युवा हैं, जिनके स्टार्टअप मिसाल कायम कर रहे हैं और उनका टर्नओवर 100 से 200 करोड़ रुपये है।सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में नयी योजनाओं पर विचार कर रही है, जिससे प्रदेश को अग्रणी स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित किया जा सके। सरकार मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के उद्देश्यों के साथ तालमेल बिठाते हुए राष्ट्रीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में हरियाणा को एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थापित करने को प्रयासरत है। सीएम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसका सीधा लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कैथल के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी बात की। जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया व जिला महामंत्री सुरेश संधू ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, पूंडरी विधायक सतपाल जांबा, सोनीपत जिला प्रभारी अशोक गुज्जर, जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, नगर परिषद चेयरमैन सुरभि गर्ग, राव सुरेंद्र सिंह, राजपाल तंवर, सुभाष हजवाना, देवेंद्र पंचाल, रविभूषण गर्ग, बिजली निगम में निदेशक ज्योति सैनी, तुषार ढांडा, भीमसेन अग्रवाल, बलविंद्र जांगड़ा, आदित्य भारद्वाज, संजय भारद्वाज, सुरेश गर्ग, प्रवीण प्रजापति, कृष्ण शर्मा पिलनी, हरपाल क्योड़क, अशोक सैनी, गोपाल सैनी, नरेश मित्तल, धीरेंद्र क्योड़क, शैली मुंजाल मौजूद रहे।