मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भोजन का सम्मान ही परमात्मा का सम्मान : बीके सुमित्रा

04:28 AM May 19, 2025 IST
भिवानी में कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करतीं बीके सुमित्रा बहन। -हप्र
भिवानी, 18 मई (हप्र)हमें जीवित रहने के लिए परमात्मा ने अन्न को भोजन के रूप में हमें दिया है। इसलिए हमें भोजन का सम्मान करना चाहिए। उसे कभी भी व्यर्थ नहीं फेंकना चाहिए। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने अन्न पर आयोजित आध्यात्मिक संगोष्ठि को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें जितनी भूख हो उतना ही भोजन लेना चाहिए। हमें परमात्मा द्वारा उपहार में मिले जीवनदायी भोजन का पूरा मान-सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जो भोजन तैयार करते हैं उस समय हमारे ध्यान में केवल परमपिता शिव का ध्यान हो। तैयार भोजन का सबसे पहले परमात्मा को भोग लगाना चाहिए उसके बाद ही हमें ग्रहण करना चाहिए।

इस अवसर पर बीके आरती, बीके सुनीता, बीके शारदा, बीके चंद्रकला, बीके सुशील, बीके राजेश, बीके रामनिवास सैय, बीके भीम चौहान बौंदकलां, बीके किरण, बीके सुनील व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news