मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भू-माफियाओं का नया फर्जीवाड़ा उजागर : स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की जमीन पर कब्जे की कोशिश

04:55 AM Jun 28, 2025 IST

झज्जर, 27 जून (हप्र)
शहर में भू-माफियाओं द्वारा किया गया एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें गलत दस्तावेजों के आधार पर नगर परिषद झज्जर से एक विवादित संपत्ति की फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनवा ली गई। आरोप है कि इस गोरखधंधे में नगर परिषद के दो पूर्व प्रधानों की भूमिका भी संदिग्ध है। मामला सामने आने के बाद पीड़ित परिवार—स्वतंत्रता सेनानी स्व. पं. दीवान दिलावर सिंह के उत्तराधिकारियों ने उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मुलाकात कर न्याय की मांग की। पीड़ित पं. सुभाष दीवान, आज़ाद दीवान, मनोज दीवान और गोपाल दीवान ने बताया कि जाटिया कॉलोनी, टाउन पार्क स्थित खसरा नंबर 935/3 की संपत्ति पर भू-माफियाओं ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रॉपर्टी आईडी बनवाई, जबकि उक्त भूमि का मामला पहले से ही अदालत में विचाराधीन है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष ने रजिस्ट्री तो खसरा नंबर 941 और 943 की करवाई, लेकिन धोखाधड़ी करते हुए उसकी लोकेशन और आईडी 935/3 की दिखा दी। इस मामले में पूर्ण सिंह, बाला देवी, भारत भूषण, संदीप, राजेंद्र आदि भी पक्षकार हैं, जबकि जमीन से संबंधित एक अन्य पार्टिशन केस भी कोर्ट में लंबित है।

Advertisement

एडीसी करेंगे मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और जांच का जिम्मा एडीसी को सौंपा गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement