For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूखे रहकर कोई आंदोलन नहीं लड़ा जा सकता : मनदीप

05:36 AM Jan 08, 2025 IST
भूखे रहकर कोई आंदोलन नहीं लड़ा जा सकता   मनदीप
फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरना देते किसान। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 7 जनवरी (हप्र)
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि भूखे रहकर कोई आंदोलन नहीं लड़ा जा सकता। सरकार किसानों को मारना चाहती है। मनदीप नथवान मंगलवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

मनदीप नथवान पगड़ी संभाल जट्टा की ओर से अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करने आए थे। जब उनसे खनौरी बॉर्डर पर चल रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन बारे पूछे गए सवालों पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा अलग मोर्चा है, उनका मोर्चा अलग है। उन्होंने कहा कि लड़ने के तरीके अलग हैं। लेकिन हमारा मानना है कि भूखे रहकर जान देने से कुछ नहीं होता। यह सरकार तो पहले ही किसान को मारना चाहती है। कितनी बड़ी चिंता की बात है कि सरकार किसानों से बात ही नहीं करना चाहती।

उन्होंने कहा कि उनके मोर्चे की ओर से सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर 23 फरवरी को हिसार में किसानों, मजदूरों की प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी। इसके लिए उनकी समिति गांव-गांव में जाकर किसानों व मजदूरों को रैली में शामिल होने का न्योता देगी।

Advertisement

मंगलवार को मांगों को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर सैकड़ों किसानों ने लघु सचिवालय का घेराव व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान ओमप्रकाश हसंगा ने की, संचालन सचिव महेन्द्र बैनीवाल ने किया। धरने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया गया। प्रदर्शन के माध्यम से मांग की कि फतेहाबाद जिले में किसानों को दो सप्ताह नहरी पानी दिया जाए। यूरिया व डीएपी की किल्लत को दूर किया जाए व इसके साथ किसानों पर जबरदस्ती दवाई न दी जाए। बिजली अधिनियम-2020 को रद्द किया जाए व स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। केन्द्र सरकार नवीन कृषि मसौदा लाने का फैसला रद्द किया जाए। कृषि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द हों। सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू हो। इसके अलावा उन्होंने जिले में फैल रहे नशे के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इसको रोकने के लिए थानों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।

इस अवसर पर संदीप सिवाच, हिसार जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, भूना ब्लाक प्रधान कमल बराड़, टोहाना ब्लाक प्रधान मनजीत पूर्णमाजरा, उपप्रधान रविन्द्र हिजरावां, फतेहाबाद ब्लाक प्रधान सुरेश गढ़वाल, रतिया ब्लाक प्रधान गुरप्यार बाड़ा सहित सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement