For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूकंप के बाद निकासी के दौरान पाक जेलों से भागे 216 कैदी

05:00 AM Jun 04, 2025 IST
भूकंप के बाद निकासी के दौरान पाक जेलों से भागे 216 कैदी
Advertisement

कराची, 3 जून (एजेंसी)पाकिस्तान में भूकंप के बाद एहतियात के तौर पर वहां की एक जेल से कैदियों को निकाले जाने के दौरान मची अफरा-तफरी के बाद 216 कैदी जेल से भाग गए। मंगलवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली।
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कराची की मलीर जेल में सोमवार रात हुई घटना में एक कैदी की मौत हो गई और अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर के तीन जवान तथा एक जेल कर्मचारी घायल हो गया। जेल अधिकारियों के अनुसार, 80 से अधिक कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया। कराची में पिछले 24 घंटे में कई बार भूकंप के झटके आए। जेल अधीक्षक अरशद शाह ने कहा कि 135 से अधिक कैदी अब भी फरार हैं। जेल अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि घटना के समय मलीर जेल में 6,000 से अधिक कैदी थे, जिनमें से अधिकतर नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में शामिल थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, कराची में रविवार से 16 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

---------------------------

Advertisement

तुर्किये के तट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप

अंकारा : तुर्किये में भूमध्यसागर से सटे एक तटीय शहर में सोमवार देर रात को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के कारण लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलने के लिए खिड़कियों और बालकनी से कूदने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए और एक लड़की की मौत हो गई। तुर्किये भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। तुर्किये में 2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण 53,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। भूकंप के कारण पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में करीब 6,000 लोग मारे गए थे।

Advertisement
Advertisement