मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भुगतान न होने से प्रिंटर्स नाराज, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को सौंपा ज्ञाापन

05:46 AM Jul 12, 2025 IST
भिवानी में शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
भिवानी प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा बोर्ड में प्रिंटिंग कार्य करने वाले प्रिंटर्स की लंबे समय से अटकी हुए भुगतानों को लेकर नाराजगी जताई। एसोसिएशन ने भुगतान में हो रही देरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठाए।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान दलबीर वर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से प्रिंटिंग कार्य में लगे प्रिंटर्स को उनके कार्य का भुगतान नहीं मिल रहा, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस संचालक अपनी मेहनताना राशि के लिए महीनों से कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य व फैडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन के सचिव अमित बंसल मुंढ़ालिया ने कहा कि यह मामला सिर्फ प्रिंटर्स का नहीं, बल्कि शिक्षा बोर्ड में सामान सप्लाई करने वाले सभी व्यापारी व वेंडर्स का है, जिनका भुगतान पिछले लंबे समय से नहीं हो रहा।
इस दौरान बोर्ड चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा ने प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिस किसी प्रिंटर ने अपना कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार सही तरीके से किया है, उसकी पेमेंट तुरंत प्रभाव से की जाएगी। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मीडिया सलाहकार सुरेंद्र जैन सहित कई प्रमुख प्रिंटिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement