For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भीषण गर्मी ने अंबाला में तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार

06:00 AM Jun 13, 2025 IST
भीषण गर्मी ने अंबाला में तोड़ा रिकॉर्ड  पारा 45 डिग्री के पार
बराड़ा में गर्मी के दौरान गन्ने की रेहड़ी पर जूस पीते लोग। -निस
Advertisement

जयबीर राणा थंबड़/निस

Advertisement

बराड़ा, 12 जून
उत्तर भारत में जारी गर्म हवाओं की मार से अम्बाला का बराड़ा अछूता नहीं रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित रहा। दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और लोग आवश्यक कामों के सिवा घरों से निकलने से कतराते नजर आए। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहा, जिससे रात का भी चैन छिन गया। गन्ने के रस, शिकंजवी, तथा अन्य पेय पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। सुबह दफ्तर, काॅलेज और बाजार के लिए निकलने वाले लोग सूरज की तीखी किरणों और लू के थपेड़ों से परेशान दिखे। वहीं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 13 जून तक लू का असर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान तापमान में और वृद्धि हो सकती है तथा धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं। 14 जून के बाद मौसम में मामूली बदलाव संभव है।
बिजली की खपत नए स्तर पर पहुंची
तपती गर्मी के चलते अम्बाला सर्कल में बिजली की मांग में तेजी से उछाल आया है। 1 जून को 59.90 लाख किलोवाट, 2 को 60.72 लाख, 3 को 55.43 लाख, 4 को 54.89 लाख, 5 को 54.53 लाख, 6 को 62.03 लाख, 7 को 71.92 लाख, 8 को 79.77 लाख, 9 को 84.56 लाख, 10 को 92.42 लाख किलावोट की खपत देखी गई। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता विशाल सैनी ने बताया कि गर्मी के दबाव से निपटने के लिए पावर हाउस में ऑटोमेटिक कूलिंग सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है और आपूर्ति व्यवस्था फिलहाल सामान्य बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील- दोपहर में बाहर न निकलें

Advertisement

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप राणा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से दोपहर के समय बाहर न निकलें। हल्के सूती कपड़े पहनने, छाता या टोपी का इस्तेमाल करने और पर्याप्त मात्रा में पानी, नींबू पानी व ओआरएस लेते रहें। नागरिक अस्पताल में गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वातानुकूलित वार्ड स्थापित किया गया है। प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोग केवल उबला या आरओ का पानी पिएं और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें ताकि संक्रमण और डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। गर्मी में बाहर का तला भुना खाना खाने से परहेज करें ।

Advertisement
Tags :
Advertisement