मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने किया महिला मुक्केबाजों का सम्मान

04:43 AM Jul 14, 2025 IST
भिवानी में रविवार को विजेता महिला मुक्केबाजों का स्वागत करते हुए भिवानी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला मुक्केबाजों का भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में स्वागत किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इन होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के दौरान भिवानी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच राजेश बूरा ने महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां बेटों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि इन महिला मुक्केबाजों की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज जेस्मिन लम्बोरिया, साक्षी ढांडा सहित अन्य महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement