भिवानी: श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ
भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर एक नवंबर से 21 दिसंबर तक 51 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतिम चरण में श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा के मुख्य यजमान मनोज दीवान व उनकी पत्नी रहे तथा ठाकुर जी की पूजा-अर्चना यजमान राजेंद्र प्रसाद व नरेश आहुजा ने करवाई।
समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि 51 दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 15 से 21 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान यज्ञ की शुरूआत कलश यात्रा से हुई, जिसे विधायक घनश्याम सर्राफ ने जहरगिरी आश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा यह कलश यात्रा हनुमान जोहड़ी मंदिर में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में 108 महिलाएं मौजूद रहीं।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ में कथा का वाचन साध्वी महामंडलेश्वर करूणा गिरी जी महाराज करेंगी।
इस अवसर पर धीरज सैनी, आनंद तंवर, ललित चौहान, दिनेश दधीच, संजय सिंह राणा, सुरेंद्र कुमार, नंदा बॉक्सर, शकुंतला शर्मा, सीमा बंसल, रूपवती देवी, विद्या देवी, मुस्कान सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।