For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhiwani में 304 करोड़ से सुधरेगी पेयजल सप्लाई, सीवरेज सिस्टम

04:54 AM Dec 15, 2024 IST
bhiwani में 304 करोड़ से सुधरेगी पेयजल सप्लाई  सीवरेज सिस्टम
Advertisement

भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)
संभव है, अब भिवानी के लोगों के समक्ष सप्लाई के पानी का लो प्रेशर, अंतिम छोर पर पानी न पहुंचने की शिकायत नहीं रहेगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर में सात नए बूस्टिंग स्टेशन तैयार करवाने, पुराने जलघरों को तोड़कर नए बनवाने व उनकी क्षमता बढ़वाने, मिताथल हेड पर मोटरों की क्षमता बढ़वाने आदि करीब 222 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे।

Advertisement

इन सभी कार्यों को कराए जाने का प्रस्ताव पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर को सौंपा है। इस दौरान गलियों के अंतिम छोर तक पूरा पानी न पहुंचने तथा सप्लाई का प्रेशर लो होने की समस्या उठाई। जिस पर चीफ इंजीनियर ने शीघ्र इन कार्यों को पास करवाकर बजट डलवाए जाने का भरोसा दिलाया। इनके अलावा पटरी से उतरी सीवरेज व्यवस्था को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। जिस पर करीब 82 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर प्रदीप पुनिया, अधीक्षक अभियंता दलबीर दलाल, कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत, सुनील रंगा, कनिष्ठ अभियंता ताजदीन, पंकज, संजय जैन, आशीष बैठक में शामिल हुए।

Advertisement

विधायक सर्राफ ने शहर में विभिन्न जगहों पर सात बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाने की मांग रखी। जिनमें से तीन बूस्टिंग स्टेशन पहले अप्रूव हो चुके हैं। उनके लिए भूमि नहीं मिल पाई। अधिकारियों का तर्क था कि भूमि दिलवाते ही बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इसी तरह इन जलघरों में पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए मिताथल हेड पर लगी मोटरों की क्षमता बढ़वाए जाने का भी प्रस्ताव दिया। इन सभी कार्यों पर करीब 222 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इन सभी कार्यों का प्रस्ताव विधायक सर्राफ ने चीफ इंजीनियर को सौंपा। ये कार्य पूरे होने के बाद शहर के किसी भी कोने में पानी की सप्लाई का प्रेशर कम होने या पानी न पहुंचने की कोई शिकायत नहीं रहेगी।

Advertisement
Advertisement