Bhiwani में 304 करोड़ से सुधरेगी पेयजल सप्लाई, सीवरेज सिस्टम
भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)
संभव है, अब भिवानी के लोगों के समक्ष सप्लाई के पानी का लो प्रेशर, अंतिम छोर पर पानी न पहुंचने की शिकायत नहीं रहेगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर में सात नए बूस्टिंग स्टेशन तैयार करवाने, पुराने जलघरों को तोड़कर नए बनवाने व उनकी क्षमता बढ़वाने, मिताथल हेड पर मोटरों की क्षमता बढ़वाने आदि करीब 222 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे।
इन सभी कार्यों को कराए जाने का प्रस्ताव पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर को सौंपा है। इस दौरान गलियों के अंतिम छोर तक पूरा पानी न पहुंचने तथा सप्लाई का प्रेशर लो होने की समस्या उठाई। जिस पर चीफ इंजीनियर ने शीघ्र इन कार्यों को पास करवाकर बजट डलवाए जाने का भरोसा दिलाया। इनके अलावा पटरी से उतरी सीवरेज व्यवस्था को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। जिस पर करीब 82 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर प्रदीप पुनिया, अधीक्षक अभियंता दलबीर दलाल, कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत, सुनील रंगा, कनिष्ठ अभियंता ताजदीन, पंकज, संजय जैन, आशीष बैठक में शामिल हुए।
विधायक सर्राफ ने शहर में विभिन्न जगहों पर सात बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाने की मांग रखी। जिनमें से तीन बूस्टिंग स्टेशन पहले अप्रूव हो चुके हैं। उनके लिए भूमि नहीं मिल पाई। अधिकारियों का तर्क था कि भूमि दिलवाते ही बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इसी तरह इन जलघरों में पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए मिताथल हेड पर लगी मोटरों की क्षमता बढ़वाए जाने का भी प्रस्ताव दिया। इन सभी कार्यों पर करीब 222 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इन सभी कार्यों का प्रस्ताव विधायक सर्राफ ने चीफ इंजीनियर को सौंपा। ये कार्य पूरे होने के बाद शहर के किसी भी कोने में पानी की सप्लाई का प्रेशर कम होने या पानी न पहुंचने की कोई शिकायत नहीं रहेगी।