भिवानी में धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व
गुरबाणी के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह के जीवन के बारे में संगतों को विस्तार से गुरमत ज्ञान दिया और गुरू द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने का संदेश दिया। गुरुद्वारा देवसर चुंगी प्रबंधक कमेटी ने धर्म प्रचार करने के सहयोगियो को श्री गुरु गोबिंद सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा प्रधान इंदरमोहन सिंह ने डॉ. यूएस पाहवा, कामरेड ओमप्रकाश को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंदरमोहन सिंह एवं प्रधान प्रेम मुटरेजा गुरुद्वारा साहिब पुरानी देवसर चुंगी ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चारों पुत्रों को धर्म के लिए कुर्बान कर दिया और पिता श्री गुरू तेग बहादुर जी ने हिंदु धर्म को बचाने के लिए अपने शिष्य सहित शहीदी प्राप्त की थी। रोहतक से पहुंचे रागी जत्था भाई गुरमेल सिंह ने गुरबाणी का गायन किया। इस अवसर पर प्रधान प्रेम मुटरेजा, बलदेव सिंह, गुलशन चानना, डॉ यूएस पाहवा, रूबी सिंह, बाबा सुभाष सिंह, बलविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, ज्ञानी प्रेम सिंह, ज्ञानसिंह बागड़ी, विशाल मुटरेजा, रमन बागड़ी संकेत, मनप्रीत कौर, पूजा कौर, लवप्रीत सिंह, हरबंस कौर, सुमन चावला, गगनीश चावला, सुदेश सिंह, लक्ष्मण सिंह फोरमेन, आरध्या मौजूद रहे।
उधर, प्रकाशोत्सव पर सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति और सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा हनुमान ढाणी स्थित विवेकानंद हाई स्कूल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता और देशधर्म की रक्षा को समर्पित था, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय की संचालिका सावित्री यादव, शहीद राव तुलाराम जनकल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षाविद विजेंद्र कुमार और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन और बलिदान पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पर स्वच्छ पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर शिक्षकों को पर्यावरण के सूचक पौधे भेंट कर सम्मान दिया गया।