For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी में ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर जताया रोष, मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

05:07 AM Dec 31, 2024 IST
भिवानी में ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर जताया रोष   मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
भिवानी में सोमवार को ओवरब्रिज के लिए बंद पड़ा सीवरेज लाइन शिफ्टिंग कार्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)
रेल अंडरपास महापंचायत जीतूवाला की मासिक बैठक स्थानीय दिनोद रोड़ स्थित श्याम बाग मीटिंग हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापंचायत प्रधान दिनेश तंवर उर्फ लाला पहलवान ने की। बैठक में लाइनपार क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधाओं, ओवरब्रिज निर्माण में देरी, दिनोद रोड़ निर्माण शुरू नहीं होने, सीवरेज लाइन शिफ्टिंग बारे विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। महापंचायत महासचिव रामसिंह वैध ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण निर्माण दिन-ब-दिन लटकता जा रहा है। निर्माण कार्य 21 अप्रैल में शुरू हुआ तथा पुल कार्य जो 30 सितंबर, 2022 तक पूरा होकर पुल यातायात के लिए खोला जाना चाहिए था, वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है।
महापंचायत प्रधान लाला पहलवान व संयोजक रोहताश वर्मा ने कहा कि महापंचापयत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से इस पुल निर्माण की आखिरी डैडलाइन जानना चाहती है। लाला पहलवान ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य बाधा बनी हुई है। सीवरेज लाइन शिफ्टिंग कार्य 11 नवंबर को शुरू किया गया था, मगर 48 दिन बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है।
ओमपाल चौहान ने कहा कि पंचायत बार-बार कह रही है कि ओवरब्रिज निर्माण के चलते दिनोद रोड पर ट्रैफिक बंद है। इस दौरान दिनोद रोड़ का निर्माण करवाया जाना जरूरी है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को पीडब्ल्यूडी एवं पब्लिक हेल्थ मंत्री रणवीर गंगवा के भिवानी दौरे पर उनको ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी बारे विस्तृत जानकारी ज्ञापन के माध्यम से देकर ओवरब्रिज कि डैड लाइन बताने का अनुरोध किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement