For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी में ऑरेंज अलर्ट : 6 व 7 मई को तेज हवाओं व गर्ज-चमक के साथ आएगी आंधी-बारिश

05:13 AM May 04, 2025 IST
भिवानी में ऑरेंज अलर्ट   6 व 7 मई को तेज हवाओं व गर्ज चमक के साथ आएगी आंधी बारिश
Advertisement
भिवानी, 3 मई (हप्र)बीते दिनों जिले में आए तेज अंधड़ से जिला भर में खासा नुकसान हुआ है लेकिन यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई। बारिश से तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. देवीलाल ने बताया कि बीते दिनो भिवानी में 10.8 मिलीलीटर बारिश हुई थी।
Advertisement

इससे न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक आ गया है। यह बारिश फसलों के लिए भी वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले 4 व 5 मई को 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि फलदार वृक्ष या छोटे पौधो को ढ़ककर सुरक्षित रखें। इसके अलावा 6 व 7 मई को तेज हवाओं व गर्ज- चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को सलाह है कि वे विशेष सतर्कता बरते, जिससे तीन से चार दिन बाद तापमान बढ़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement