For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी-महेद्रगढ़ के सांसद व विधायकों ने की केंद्रीय परिवहन सचिव से मुलाकात

04:07 AM Dec 13, 2024 IST
भिवानी महेद्रगढ़ के सांसद व विधायकों ने की केंद्रीय परिवहन सचिव से मुलाकात
केंद्रीय परिवहन सचिव से मुलाकात करते सांसद धर्मबीर, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement
अजय मल्होत्रा/हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 दिसंबर

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित मांगों को लेकर क्षेत्र के भाजपा से संबंध जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल आज सड़क व परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव वी उमाशंकर से मिला।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास व चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान शामिल थे। भाजपा नेताओं ने भिवानी शहर के बाईपास जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी से तोशाम रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ई लोहारू रोड तक का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ई पर लोहानी, जुई, ढिगावां व लोहारू-पिलानी रोड से लोहारू-सूरजगढ़ रोड तक बाईपास शीघ्र बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इनकी डीपीआर तैयार हो चुकी है।

उन्होंने हिसार से रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को भारत माला परियोजना में शामिल कर निर्माण प्रक्रिया आरंभ करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इसकी सैद्धांतिक घोषणा 2018-19 में पहले ही चुकी है। जनप्रतिनिधियों ने दादरी जिले के गांव बिलावल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी को फोरलेन करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह कार्य पहले ही स्वीकृत है और इसे शीघ्र पूरा करवाया जाए।

सांसद धर्मबीर ने कहा कि उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले के गांव बाघोत में राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर उतार-चढ़ाव के लिए कट देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर स्थानीय निवासी पिछले दो वर्षों से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों को चुनाव में आश्वासन देकर धरना हटवाया गया था। इसे शीघ्र स्वीकृत कर निर्मित किया जाए।

सांसद ने कहा कि गांव गहली में अंडरपास की पुरानी मांग को भी शीघ्र पूरा किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी भिवानी से हांसी के बीच गांव मिलकपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर उतार-चढ़ाव की व्यवस्था की जाए। पुराने खरक से वाया भिवानी-दादरी-मंदौला तक की सड़क की मरम्मत की जाए। चरखी दादरी फ्लाईओवर का अधूरा निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए।

उन्होंने भिवानी शहर में हालुवास गेट के पास से तीन किलोमीटर तक के 148 बी के संकरे भाग को फोरलेन बनाने की मांग की ताकि यातायात सुगम हो सके। जनप्रतिनिधियों ने द्वारका एक्सप्रेस वे को एम्स पार्ट-दो बाड़सा, जिला झज्जर से जोड़ने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे हजारों मरीजों को भी राहत मिलेगी।

सांसद कहा कि वे उपरोक्त मांगों को लेकर पहले भी कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के बावजूद कोई प्रगति नहीं हो पाई। इन लंबित कार्याे के कारण क्षेत्र की जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे करवाने का भी अनुरोध किया।

Advertisement
Advertisement