For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी-महेंद्रगढ संससदीय क्षेत्र में बने आईआईटी : धर्मबीर सिंह

04:23 AM Apr 11, 2025 IST
भिवानी महेंद्रगढ संससदीय क्षेत्र में बने आईआईटी   धर्मबीर सिंह
भिवानी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह। - हप्र
Advertisement
भिवानी, 10 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बने नए कानून को लेकर खुलकर बात की। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बनवाने की मांग कर जिला में गेहूं व सरसों की खरीद व्यवस्था को सही बताया।  भाजपा सांसद ने कहा है कि अब वक्फ का पैसा ठेकेदारों की जेब में जाने के बजाय मुस्लिम समाज के उत्थान में लगेगा।

हालांकि विपक्ष ने इस असंवैधानिक बता सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की अरबों रूपये की प्रॉपर्टी है, जिससे होने वाली आय मुसलमानों के हित व उत्थान पर खर्च किया जाना था। पर कुछ ठोलेदार इससे होने वाली लाखों रुपये की आय को अपनी जेब में डाल रहे थे।

Advertisement

इससे मुस्लिम समाज के लोग गरीबी में जीते रहे, पर अब इसका ऑडिट होगा और एक साल बाद देखना कि गरीब मुसलमानों को कितना फायदा होगा। विपक्ष व खासकर मुस्लिम नेता ओवैसी के विरोध पर चुटकी लेते हुए उन्हें मुसलमानों का हक छिनने वाला ठोलेदार बताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र एनसीआर में है। यहां रेल व रोड़ की कनेक्टिविटी अच्छी है। ऐसे में मैंने संसद में यहां आईआईटी बनवाने की मांग उठाई है। बाकी जिलों में जमीन महंगी है और यहां लोग हजारों एकड़ जमीन फ्री देने को तैयार हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement