मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिड़ताना हत्याकांड का चौथा आरोपी नरेश भी गिरफ्तार

04:13 AM Jul 01, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
सफीदों, 30 जून (निस)

Advertisement

पिल्लूखेड़ा पुलिस ने उपमंडल के गांव भिड़ताना के रणधीर सिंह की हत्या के आरोप में अब चौथे आरोपी भिड़ताना गांव के नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में आज पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि मामले के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव भिड़ताना में झगड़ा हुआ है जिसके घायल जींद सिविल अस्पताल में गए हैं। अस्पताल में गए तो वहां रणधीर नाम के व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मौके पर शिवकुमार नाम का व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसके ताऊ रणधीर का झगड़ा गांव के जैभगवान के साथ हुआ था। उसके बाद उसका ताऊ रणधीर, उसका बेटा अनिल व परिवार के लोग घर मे सो रहे थे कि आधी रात के करीब दीवार फांदकर कई लड़के घर में घुसे जिन्होंने दरवाजा तोड़कर लाठी, बिन्डे व गंडास के साथ हमला कर दिया। उसने आरोपी 10-12 बताए जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। इस हमले में रणबीर को भी चोट आई। अनिल जान बचाकर भाग गया जबकि रणधीर को इतनी चोटें लगी कि उसकी मौत हो गई। शिकायत पक्ष के बयान पर पुलिस ने नरेश व राजेश तथा अन्य के खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में आपराधिक मामला दर्ज किया था जिसकी जांच में अब चौथे आरोपी नरेश की गिरफ्तार किया गया है।

 

Advertisement

 

Advertisement