भाविप को आठ श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए मिले अवार्ड
नरवाना, 14 अप्रैल (निस)
भारत विकास परिषद नरवाना शाखा सचिव राजेश टांक ने बताया कि पानीपत में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में विभिन्न शाखाओं द्वारा वर्ष 2024-2025 में उनके द्वारा किए गए सेवा, संस्कार कार्यों व अन्य विशेष गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी के अंतर्गत भारत विकास परिषद् नरवाना शाखा को 8 श्रेणियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए संजय सिंगला, राजेश टांक, जयपाल बंसल, श्वेता गर्ग और नरवाना शाखा की टीम को क्षेत्रीय सचिव राकेश शर्मा, संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महासचिव दीपक जिंदल संगठन सचिव सुरेश मित्तल के हाथों सम्मान प्रतीक 8 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कारों की श्रेणी कुछ इस प्रकार से है। पर्यावरण संरक्षण में प्रथम, सेवा कार्यों में द्वितीय स्थान, महापुरुष जयंती एवं बलिदान दिवस आयोजित करने के लिए द्वितीय स्थान, शानदार बाल संस्कार शिविर आयोजन के लिए तृतीय स्थान, प्रथम प्रांत परिषद बैठक के लिए स्मृति चिन्ह, निस्वार्थ सेवा उत्कृष्ट सेवा-सहयोग के लिए, सामूहिक कन्या विवाह सहयोग के लिए, उत्कृष्ट सेवा सहयोग के लिए शाखा को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ 6 व्यक्तिगत प्रांतीय और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी नियमित सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मान का पूरा श्रेय अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका और कोर कमेटी ने नरवाना शाखा के कर्मठ मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दिया है।
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बिनैण खाप के प्रधान रघबीर नैन, मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, जयदेव बंसल, डॉक्टर विनोद गुप्ता, प्रधान चंद्रकांत आर्य, प्रोफेसर मांगेराम, राह ग्रुप के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला, पूर्व चेयरमैन भारत भूषण गर्ग, हंसराज समैण आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों ने नरवाना शाखा की टीम को बधाई संदेश भेजा है।