मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल, हेरोइन व ड्रग मनी सहित महिला काबू

04:05 AM Apr 27, 2025 IST

अबोहर, 26 अप्रैल (निस)
पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी वन पुलिस ने एक कार में सवार महिला को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल, हेरोइन व ड्रग मनी सहित काबू कर लिया, जबकि कार में सवार उसका बेटा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई भूपेन्द्र सिंह पुलिस टीम सहित ढाणी डंडे वाली में रेलवे लाइन के निकट गश्त कर रहे थे तो इसी दौरान एक होंडा सिटी कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी लेनी चाही तो कार चालक मौके से फरार हो गया। जबकि कार की ड्राइवर साइड में बैठी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने काबू कर कार की तलाशी ली तो उसमें से 30 हजार नशीले कैप्सूल, 75 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 73 हजार की ड्रग मनी बरामद हुई। कार में सवार महिला की पहचान संतो बाई निवासी ढाणी डंडे वाली तथा कार से भागे युवक की पहचान महिला के बेटे कुलबीर सिंह उर्फ बब्बू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21, 27, 61, 85 व 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement