For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारी बारिश से बाबैन के गांवों में बने बाढ़ जैसे हालात

06:00 AM Jun 30, 2025 IST
भारी बारिश से बाबैन के गांवों में बने बाढ़ जैसे हालात
बाबैन में बारिश के पानी में डूबी धान की फसल।  -निस
Advertisement

बाबैन (निस)

Advertisement

आज सुबह हुई तेज बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। खेत बरसाती पानी से जलमग्न हो गये। किसान तरसेम संघौर, सतबीर रामपुरा, बाबा गुरचरण सिंह, बलिहार सिंह, बब्बू भगवानपुर, भाग सिंह, लाभ सिंह घिसरपड़ी, दीपक, शमशेर व अन्य किसानों का कहना है कि बारिश बंद न होने के कारण किसानों के लिए परेशानी बनती जा रही है। उनकी धान की फसल पानी में डूब चुकी है जिसे उन्हें फसल के गलने का डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल में पानी भरने के कारण तेज हवाओं के कारण गन्ने की फसल भी गिरने का डर सता रहा है। अगर गन्ने की फसल निचे गिर जाती है तो किसानों को इस फसल में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। वहीं बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़र हा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement