मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दफनाया महिला का शव

05:56 AM Jan 24, 2025 IST
पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में मृतक महिला नहिमा को दफनाने से पहले उसके घर के बाहर खड़े बड़ी संख्या में ग्रामीण। -हप्र

पानीपत, 23 जनवरी (हप्र)
पानीपत के यमुना से सटे गांव पत्थरगढ़ में जमीनी विवाद की रंजिश के चलते बुधवार को महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी ट्रैक्टर चालक इरफान पुत्र यासीन निवासी पत्थरगढ़ को बुधवार रात को ही सनौली अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

सनौली थाना पुलिस ने मृतक महिला नहिमा के बेटे जावेद पुत्र यूसुफ की शिकायत पर गांव पत्थरगढ़ के ट्रैक्टर चालक इरफान, फुरकान, माजिद, फाजिल, मुमताज व अमजद मजीदी पर केस दर्ज किया है। वहीं मृतक नहिमा का लड़का जावेद परिजनों के साथ बृहस्पतिवार को एसपी लोकेंद्र सिंह से मिला और इरफान के अलावा अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई।

एसपी ने जावेद व उसके परिजनों को आश्वासन दिया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने बुधवार रात को ही आरोपी ट्रैक्टर चालक इरफान को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement

एसपी ने जावेद को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जायेगा। दूसरी तरफ मृतक नहिमा का बृहस्पतिवार को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन नहिमा के शव को लेकर गांव पत्थरगढ़ पहुंचे और जावेद व अन्य परिजनों ने पुलिस को कहा कि जब तक सारे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, जब तक वे अपनी माता नहिमा के शव को नहीं दफनायेंगे।

परिजनों के हंगामे की आशंका को लेकर गांव पत्थरगढ़ में सनौली खुर्द थाना पुलिस, सीआईए वन पुलिस टीम और पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस पहले ही पहुंच चुकी थी। गांव के मौजूदा सरपंच सालीम अहमद, गणमान्य लोगों व पुलिस अधिकारियों ने जावेद व परिजनों को समझाया कि इस केस को सीआईए वन पुलिस देख रही है और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी लोकेंद्र सिंह भी इस मामले को स्वयं देख रहे हैं और उन्होंने पहले ही निष्पक्ष जांच करते हुए सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। भारी पुलिस बल व ग्रामीणों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार शाम को मृतक महिला नहिमा के शव को दफनाया गया और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

बता दें कि बुधवार को सुबह इरफान पुत्र यासिन ने गांव में फुरकान की दुकान के पास बाइक के साथ खडे जावेद व एक अन्य पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी, वे तो बच गये। जब इरफान ने तेज गति से ट्रैक्टर को बैक किया तो जावेद की माता नहिमा को ट्रैक्टर के पीछे लगी मिट्टी उठाने की बुकेट लग गई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी और सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, तो वहां पर उसकी मौत हो गई।

Advertisement