मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत विकास परिषद उत्तर हरियाणा की प्रांतीय बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

11:35 AM Sep 23, 2024 IST
अम्बाला शहर में रविवार को आयोजित बैठक में मंचासीन भारत विकास परिषद के प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी। -हप्र

अम्बाला शहर, 22 सितंबर (हप्र)
भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर द्वारा प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक का आयोजन परिषद की नगर शाखा के आतिथ्य में एमडीएसडी कॉलेज अम्बाला शहर के सभागार में किया गया। इसमें हरियाणा उत्तर प्रांत की 40 शाखाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर-2 रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज भाटिया, प्रांतीय अध्यक्ष ने की। मंच संचालन कपिल गुप्ता प्रांतीय महासचिव एवं राजेश बंसल सचिव नगर शाखा द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय शाखाओं के अध्यक्षों ने अपनी अपनी शाखाओं से संबंधित रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की। बैठक में संगठनात्मक, सेवा प्रकल्पों आदि के बारे विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें भारत को जानो प्रतियोगिता शाखा स्तर पर लिखित एवं मौखिक रूप में 15 नवंबर से पहले करवाने, राष्ट्रभक्ति के गीतों की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन अधिक से अधिक विद्यालयों में करवाने, हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हर शाखा द्वारा करवाने, प्रत्येक शाखा में एक स्थायी सेवा प्रकल्प चलाने पर सहमति बनी। प्रत्येक शाखा को वर्ष के प्रारंभ में लिए गए लक्ष्य की समीक्षा कर बचे हुए 6 महीने में उन्हें पूर्ण करना है।
बैठक में मनीष मलिक द्वि-प्रांतीय वित्त सचिव, अनुज अग्रवाल द्वि-प्रांतीय संरक्षक, डॉ. परमजीत पाहवा द्वि-क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव उत्तर क्षेत्र-2 व अन्य अतिथिगण तथा नगर शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का डाॅ. सौरभ गुप्ता, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद नगर शाखा द्वारा आभार जताया गया।

Advertisement

Advertisement