भारत में रिलीज नहीं होगी पाक अभिनेता फवाद की फिल्म ‘अबीर गुलाल’
05:00 AM Apr 25, 2025 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी) : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में जारी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आरती एस. बागड़ी द्वारा निर्देशित और वाणी कपूर अभिनीत यह फिल्म नौ मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई)’ ने बुधवार को पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्देश को दोहराया।
Advertisement
Advertisement