For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाक संघर्ष महज पड़ोसियों में टकराव नहीं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई : जयशंकर

04:28 AM Jun 12, 2025 IST
भारत पाक संघर्ष महज पड़ोसियों में टकराव नहीं  आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई   जयशंकर
Advertisement
ब्रसेल्स, 11 जून (एजेंसी)
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला से मुलाकात की और यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर ने यूरोपीय संसद के नेताओं से भी मुलाकात की और भारत-यूरोपीय संघ के मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का स्वागत किया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को परमाणु हथियार वाले दो पड़ोसियों के बीच प्रतिशोध के रूप में पेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि दुनिया समझे कि यह केवल भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। यह आतंकवाद के बारे में है, और यही आतंकवाद अंततः आपको (पश्चिमी देशों) परेशान करेगा।

Advertisement

जयशंकर ने कहा, मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन नाम का एक आदमी था। वह पाकिस्तानी के एक सैन्य छावनी वाले शहर में वर्षों तक सुरक्षित क्यों महसूस करता था? यूरोपीय समाचार वेबसाइट ‘यूरैक्टिव' के साथ एक साक्षात्कार में यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार की भी वकालत की तथा इस बात पर बल दिया कि 1.4 अरब की आबादी वाला भारत, चीन की तुलना में कुशल श्रम और अधिक भरोसेमंद आर्थिक साझेदारी प्रदान करता है।

जयशंकर ने कहा कि भारत के केवल रूस के साथ ही नहीं बल्कि यूक्रेन के साथ भी मजबूत संबंध हैं। वहीं, जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज सुबह ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। भारत-यूरोपीय संघ संसदीय संबंधों को और मजबूत बनाने, लोकतंत्र एवं बहुलवाद के हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

वहीं, मेटसोला ने कहा कि जैसे-जैसे मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है, हम प्रतिबद्धताओं को कार्रवाई में बदलने तथा यूरोप और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement