मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत-पाक तनाव के माहौल में सक्रिय हुए साइबर अपराधी

04:15 AM May 11, 2025 IST

चंडीगढ़, 10 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस ने प्रदेश वासियों को संभावित साइबर हमले से चेताया है। युद्ध के दौरान कई पाकिस्तानी शरारती तत्व न केवल फिशिंग लिंक भेजकर चंदे की मांग कर रहे हैं बल्कि भारतीय नामों से मिलती-जुलती आईडी बनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इसको लेकर शनिवार को अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों से ऐसे किसी भी लिंक को ओपन न करने की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर पुलिस के पास शिकायतें भी पहुंच रही हैं।

Advertisement

पुलिस और प्रशासन ने इस संबंध में अपने रिकॉर्डेड मैसेज भी लोगों तक पहुंचाए हैं, ताकि ऐसे मौके पर साइबर ठगों की चाल से बचा जा सके। अनजान नंबरों और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से आम लोगों के मोबाइलों पर लिंक भेजे जा रहे हैं। यह भारतीय वेबसाइट और कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक करने की योजना भी हो सकती है। जिसे लेकर हरियाणा पुलिस हर प्रकार के साइबर अटैक से बचने की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है।

पुलिस और प्रशासन ने भी आमजन से ऐसे किसी भी लिंक को आगे भेजने या ओपन करने से बचने की सलाह दी है। यह भी सचेत किया है कि केवल आधिकारिक रूम से भेजे गए सूचना को ही साझा किया जाए। पुलिस के अनुसार इसे लेकर साइबर अपराधियों द्वारा ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं। वॉट्सऐप, फेसबुक पर इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं।
बाकायदा सेना के नाम पर पैसे डोनेट तक करने की मांग की जा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सचेत करते हुए कहा है कि बिना किसी आधिकारिक सूचना के आमजन किसी भी वेलफेयर के नाम पर पैसा न भेजें। क्योंकि ये साइबर अपराधियों की एक चाल हो सकती है।

Advertisement

Advertisement