For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हत्या की निंदा की

05:00 AM Apr 20, 2025 IST
भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हत्या की निंदा की
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (एजेंसी)
भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में एक हिंदू अल्पसंख्यक नेता के कथित अपहरण और हत्या की निंदा की और ढाका की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भाबेश चंद्र रॉय की ‘क्रूर हत्या’ में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की प्रवृत्ति नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश में एक हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को देखा है।’ जायसवाल ने कहा, ‘यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों की योजनाबद्ध उत्पीड़न की प्रवृत्ति का एक तरीका है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर (अब तक) घूम रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस घटना की निंदा करते हैं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement