अम्बाला शहर, 16 जून (हप्र)राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में जिस अभूतपूर्व परिवर्तन, सुशासन और समावेशी विकास का मार्ग अपनाया है, वह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। यह कालखंड आर्थिक सुधारों का ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, तकनीकी नवाचार और महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहा है।वह शहर के सेक्टर-9 स्थित अग्रवाल भवन में विकसित भारत का अमृत काल, सेवाएं, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषय पर आयोजित प्रोफेशनल मीट को सबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में अंबाला जिले के प्रमुख चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा प्रोफेशनल्स ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने की। उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश की करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है।उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया।