For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत के ऊपर ‘सैटेलाइट बीम’ बंद कर दिए गए : एलन मस्क

05:00 AM Dec 19, 2024 IST
भारत के ऊपर ‘सैटेलाइट बीम’ बंद कर दिए गए   एलन मस्क
Advertisement

इंफाल, 18 दिसंबर (एजेंसी)
‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर ‘स्टारलिंक’ के ‘सैटेलाइट बीम’ बंद कर दिए गए हैं। उनका यह बयान उस दावे की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल हिंसाग्रस्त मणिपुर में किया जा रहा है।
सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण जब्त किए थे। भारतीय सेना के स्पियर कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जब्त की गई चीजों की तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद एक उपयोगकर्ताओं ने इस पर ध्यान दिया। उसकी पोस्ट पर मस्क ने जवाब दिया, ‘यह गलत है। भारत के ऊपर स्टारलिंक के सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं।’ अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी कि यह उपकरण हिंसाग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा। सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की कंपनी स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है।

Advertisement

पांच आईईडी बरामद

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में कुल 21.5 किलोग्राम वजन के पांच आईईडी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मोंगलहाम के समीप माफीटेल रिज में ‘स्पीयर कोर’ और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ये आईडी बरामद किये गये। उसने बताया कि एक कुत्ते ने इन विस्फोटकों की बरामदगी में अहम भूमिका निभायी। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 5.5 किलोग्राम के दो आईईडी, चार किलोग्राम का एक आईईडी, 3.5 किलोग्राम के दो आईईडी और 25 मीटर ‘कॉर्डटेक्स’ तार बरामद किया गया। इस बीच, कांगपोकपी जिले में सुरक्षाबलों ने फैलेंग से मैगजीन के साथ एक ‘सबमशीन गन (एसएमजी)’ और एक अत्याधुनिक मोर्टार जब्त किया। इस मोर्टार को स्थानीय लोग ‘पम्पी’ कहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement