For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-कुवैत के बीच रक्षा समेत कई क्षेत्रों में समझौते

05:00 AM Dec 23, 2024 IST
भारत कुवैत के बीच रक्षा समेत कई क्षेत्रों में समझौते
Kuwait, Dec 22 (ANI): Prime Minister Narendra Modi receives Kuwait's highest honour ‘The Order of Mubarak Al Kabeer’ from the Amir of Kuwait, Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al Sabah in a ceremony, on Sunday. (ANI Photo) W
Advertisement

कुवैत सिटी, 22 दिसंबर (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा तथा अन्य कुवैती नेताओं के बीच रविवार को व्यापक वार्ता हुई। भारत और कुवैत ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक विस्तारित किया। इसके साथ ही रक्षा संबंधों की मजबूती के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमीर के अलावा, मोदी ने कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा की।

Advertisement

मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि रक्षा संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) रक्षा उद्योगों, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण, कर्मियों और विशेषज्ञों की सेवा के आदान-प्रदान तथा अनुसंधान एवं विकास में सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान अन्य समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए जो खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग की सुविधा प्रदान करेंगे।

मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे थे, जो 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। बायन पैलेस पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया और कुवैती प्रधान मंत्री ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। प्रधानमंत्री ने इस सम्मान को दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती और भारत की जनता को समर्पित किया। ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ कुवैत का एक ‘नाइटहुड ऑर्डर’ है। अधिकारियों ने बताया कि यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।

Advertisement
Tags :
Advertisement