मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत की अमेरिका से अपील, घायल छात्रा नीलम के परिवार को वीजा दे

05:30 AM Feb 28, 2025 IST
नीलम शिंदे

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (एजेंसी)
विदेश मंत्रालय ने कैलिफोर्निया में सड़क दुर्घटना के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही एक भारतीय छात्रा के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया है। महाराष्ट्र के सतारा की नीलम शिंदे 14 फरवरी को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और तब से अस्पताल में कोमा में हैं।

Advertisement

शिंदे के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आईं हैं। छात्रा के परिवार ने उसके पास रहकर देखभाल करने के लिए अमेरिका जाने के वास्ते तत्काल वीजा दिए जाने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इस मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया है और अमेरिकी पक्ष छात्रा के परिवार को जल्दी वीजा देने की औपचारिकताओं पर विचार कर रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘छात्रा के पिता तानाजी शिंदे को बेटी से मिलने की आवश्यकता है। उन्होंने तत्काल वीजा के वास्ते आवेदन किया है।’

Advertisement
Advertisement