For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-कनाडा में उच्चायुक्तों की बहाली पर बनी सहमति

05:00 AM Jun 19, 2025 IST
भारत कनाडा में उच्चायुक्तों की बहाली पर बनी सहमति
Advertisement

कनैनिस्किस, 18 जून (एजेंसी)
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत और कनाडा ने जल्द ही एक-दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमति जताई है और यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण रिश्ते में स्थिरता बहाल करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी ने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक की। मिसरी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘बैठक में साझा मूल्यों, लोकतंत्र व कानून के शासन, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और कई अन्य समानताओं पर आधारित भारत-कनाडा संबंधों के महत्व पर चर्चा हुई।’ विदेश सचिव ने कहा कि भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों ने समय के साथ व्यापार, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी से संबंधित कई क्षेत्रों में वरिष्ठ व कार्यकारी स्तर के कार्य प्रणाली तंत्र और चर्चाओं को फिर से शुरू करने पर भी सहमति जताई, जिसका उद्देश्य संबंधों को और अधिक गति प्रदान करना है। भारत ने पिछले वर्ष ओटावा से अपने उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया था। कनाडा ने उन्हें खालिस्तानी समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ने का प्रयास किया था। भारत ने इतनी ही संख्या में कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित भी कर दिया था।

Advertisement

व्यापार वार्ता भी होगी शुरू
विदेश सचिव ने कहा, ‘रुकी हुई व्यापार वार्ता के मद्देनजर दोनों नेताओं ने अपने अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश देने का भी फैसला किया।’ दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए। कनाडा के पीएमओ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, कार्नी और मोदी ने संबंधों के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement