मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत-अमेरिका संबंध मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत : उषा वेंस

05:00 AM Jun 04, 2025 IST

वाशिंगटन, 3 जून (एजेंसी)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने भारत-अमेरिका संबंध को अपने लिए ‘बेहद व्यक्तिगत’ बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के लिए यह ‘बहुत अच्छा अवसर’ है, क्योंकि दोनों देशों के रिश्ते ‘उतार-चढ़ाव वाले’ रहे हैं। वेंस ने यहां अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच नेतृत्व शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण में कहा, ‘यह एक बहुत ही व्यक्तिगत संबंध है, क्योंकि मेरे परिवार के सदस्य भारत में रहते हैं और मेरे परिवार के कई सदस्य यहां अमेरिका में भी रहते हैं। मैं बचपन से भारत आती-जाती रही हूं। यह हमेशा से एक ऐसा संबंध रहा है जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना है।’

Advertisement

----

'पीएम मोदी को अपना बाबा मानने लगे बच्चे’ :

Advertisement

उषा वेंस ने अप्रैल की अपनी भारत यात्रा को बेहद यादगार बताया और इसे ‘जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव’ करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके तीनों बच्चे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बाबा’ (दादा) मानने लगे। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अप्रैल में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की थी। पत्नी उषा वेंस और उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी साथ थे।

 

 

Advertisement