भारतीय सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से: सांसद दीपेंद्र
झज्जर, 20 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को बादली हलके के गांव जरदकपुर में शहीद प्रकाश सहरावत की मूर्ति का अनावरण कर नमन किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से काफी संख्या में पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे और शहीद प्रकाश सहरावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव जरदकपुर के जांबाज सैनिक प्रकाश सहरावत भारतीय सेना की तृतीय जाट रेजीमेंट में तैनात थे और 20 दिसंबर 1999 को भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट कारगिल में शहीद हो गए थे।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश की आन-बान-शान के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर हमें गर्व होता है कि भारतीय फौज का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है।
यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। इस अवसर पर विधायक कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि देश की कुल आबादी का 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा देश की सेना में 10 फीसदी की भागीदारी करता रहा है।
देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना हरियाणा के हर नौजवान का सपना होता है, लेकिन भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर नौजवानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नौजवानों का फौज की ट्रेनिंग बीच में छोड़कर चले जाना बताता है कि युवाओं का देश की सेना में जाने का क्रेज कम हो रहा है। इस योजना के भयावह दुष्परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।