भारतीय सेना को नीचा दिखाने वालों पर कार्रवाई की मांग
06:00 AM May 29, 2025 IST
Advertisement
यमुनानगर, 28 मई (हप्र)
अवामी एकता मंच के बैनर तले, छात्र-युवाओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा फिलिस्तीन की जनता के समर्थन में डीसी ऑफिस के सामने एक विरोध-प्रदर्शन किया गया। संजीव वालिया ने भारत सरकार से अपील की कि फिलिस्तीन में शांति स्थापित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। एनआर ग्रुप के जुल्फान चौहान ने कहा कि भारत की जनता हमेशा से पीड़ित मानवता के साथ खड़ी रही है। मंच के सदस्यों ने एक ज्ञापन डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया, जिसमें भारत सरकार से मांग की है कि वह फिलिस्तीन में संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से शांति स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए। जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि भारतीय सेना को नीचा दिखाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अजय ने कहा कि अशोका विश्वविद्यालय सोनीपत के प्रो. अली खान के खिलाफ मुकादमा रद्द किया जाए।
Advertisement
Advertisement