कनीना 18 मार्च (निस)अखिल भारतीय सर्वधर्म सर्व जातीय सहरावत खाप ने रोहतक के भैंसरू खुर्द में आयोजित चतुर्थ खाप सम्मेलन में चेलावास निवासी रणजीत सिंह को सम्मानित किया है। इस वार्षिक सम्मेलन में हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। कपिल व सतीश सहरावत ने बताया कि समारोह में खाप के शीर्ष पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपने विचार व्यक्त किए। भैंसरू खुर्द में खाप चबूतरा बनाया जा रहा है। जिसके लिए रणजीत सिंह सहरावत ने एक लाख रुपये का सहयोग दिया है। इसके अलावा भी खाप प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग है। खाप की ओर से सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना, खिलाड़ियों तथा सर्विस में विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। खाप के राष्ट्रीय संयोजक संदीप सहरावत ने बताया कि सम्मेलन में खाप के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सहरावत, सूरजभान सहरावत, सत्यवीर सिंह सहरावत, जगदीश सहरावत, दिलबाग सिंह, विनय सहरावत आजादपुर दिल्ली, राजेश सहरावत सहित अन्य उपस्थित थे।चेलावास निवासी रणजीत सिंह सहरावत को सम्मानित करते खाप के पदाधिकारी। -निस