मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की विदेश मंत्री

05:56 AM May 15, 2025 IST
शपथ लेतीं अनीता आनंद। -रॉयटर्स

ओटावा, 14 मई (एजेंसी)
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा घोषित नये मंत्रिमंडल में भारतीय-कनाडाई अनीता आनंद और मनिंदर सिद्धू को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि सिद्धू को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है।
कार्नी ने कनाडा के आम चुनावों में अपनी लिबरल पार्टी की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद नये मंत्रिमंडल की घोषणा की। आनंद (58) चुनाव से पहले नवोन्मेष, विज्ञान एवं उद्योग मंत्री थीं और इससे पहले वह रक्षा मंत्री सहित कई पदों पर रह चुकी हैं। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली है, जो अब उद्योग मंत्री हैं। जस्टिस ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल अग्रणी नेताओं में से एक मानी जा रहीं आनंद ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह इस मुकाबले से पीछे हट रही हैं।
आनंद को पहली बार 2019 में ओकविले की सांसद चुना गया था और इससे पहले उन्होंने ‘ट्रेजरी बोर्ड’ की अध्यक्ष, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और सार्वजनिक सेवा एवं खरीद मंत्री के रूप में कार्य किया।
सिद्धू (41) को ऐसे समय में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है, जब कनाडा टैरिफ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आक्रामकता से जूझ रहा है।

Advertisement

Advertisement