मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय इतिहास कांग्रेस का 83वां सत्र, इतिहास के नए आयामों पर चर्चा

05:47 AM Jan 02, 2025 IST
संगरूर, 1 जनवरी (निस)
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी में आयोजित 'इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस' का 83वां सत्र कल रात सफलता के साथ संपन्न हुआ। इसमें प्रमुख इतिहासकारों, विद्वानों और शोधकर्ताओं सहित 1300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सत्र का आयोजन प्रो. गौतम सेनगुप्ता और महासचिव प्रो. नदीम अली रिज़वी के नेतृत्व में किया गया। प्रो. 'मिश्रा स्मृति व्याख्यान' में योगेश स्नेही ने पंजाब में सूफी स्थलों के सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की। प्रो. इरफान हबीब ने ऑनलाइन मोड से पंजाब के इतिहास पर मुख्य भाषण दिया।

पैनल चर्चाओं में प्रो. इंदु बंगा और अन्य विशेषज्ञों ने पंजाब के अतीत और वर्तमान पर प्रकाश डाला। समानांतर सत्रों में शोध पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें पंजाब के सामाजिक-धार्मिक सुधार, गजनवी काल का भूगोल, और नामधारी सिखों की भूमिका जैसे विषय शामिल थे।

Advertisement

 

 

Advertisement