For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीयों को सीरिया यात्रा से बचने की सलाह

05:00 AM Dec 08, 2024 IST
भारतीयों को सीरिया यात्रा से बचने की सलाह
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर (एजेंसी)
सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, सीरिया में रह रहे नागरिकों से अत्यंत सावधानी बरतने तथा आवाजाही सीमित करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा कि यदि संभव हो तो वे यथाशीघ्र उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से वहां से चले जाएं। इस्लामी विद्रोहियों ने बृहस्पतिवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया। हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’ मंत्रालय ने कहा, ‘जो लोग जा सकते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से देश छोड़कर चले जाएं तथा अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें तथा कम से कम आवाजाही करें।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement