भारतीयों को अवैध रूप से भेजा अमेरिका, जांच के घेरे में कनाडा के कॉलेज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर
भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले कनाडा के 250 से अधिक कॉलेज और कई व्यक्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि कुछ लोगों ने एक संगठित नेटवर्क बनाकर सुनियोजित साजिश रची, जिसके तहत 35 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को पहले कनाडा के किसी कॉलेज में दाखिला दिलाया गया और फिर अवैध चैनलों के जरिये उन्हें अमेरिका भेजा गया।
अमेरिका-कनाडा सीमा पर एक परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा भावेश अशोकभाई पटेल और अन्य के खिलाफ जनवरी, 2022 में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। उस दुखद घटना में- जगदीश पटेल (39), वैशालीबेन पटेल (37) और उनके बच्चे विहांगी (11) तथा धार्मिक (3) अमेरिकी सीमा से मात्र बारह मीटर की दूरी पर अत्यधिक ठंड के कारण मारे गये थे। भारतीयों को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए आरोपी प्रति व्यक्ति 55-60 लाख रुपये लेते थे। इस खेल में मुंबई और नागपुर की दो इकाइयों का नाम सामने आया है। एक अधिकारी के अनुसार, इनमें से एक के साथ कनाडा स्थित लगभग 112 कॉलेजों ने, जबकि दूसरी के साथ 150 से अधिक ने समझौता किया। यह पता चला है कि गुजरात में लगभग 1700 एजेंट हैं और पूरे भारत में अन्य संस्थाओं के लगभग 3500 एजेंट हैं, जिनमें से लगभग 800 सक्रिय हैं।