मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतवासियों को शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर है गर्व : कृष्ण लाल पंवार

05:10 AM May 12, 2025 IST
हाेडल में शहीद को श्रृदांजलि अर्पित करते मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -निस
होडल, 11 मई (निस)गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए होडल उपमंडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के होडल उपमंडल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दिनेश कुमार पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

Advertisement

शहीद दिनेश कुमार के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार

उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग के लिए सदैव आपके साथ खड़ी है। हरियाणा सरकार की ओर से देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले को निर्धारित राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भी शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, दिनेश कौशिक, दयाचंद शर्मा, सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news