मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भारतपोल’ के जरिये इंटरपोल से जुड़ेंगी जांच एजेंसियां

05:00 AM Jan 08, 2025 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जांच एजेंसियों के लिए ‘भारतपोल’ पोर्टल लांच किया। यहां भारत मंडपम में शाह ने कहा कि सीबीआई द्वारा विकसित इस पोर्टल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता ‘रीयल टाइम इंटरफेस’ है। इसकी मदद से केंद्रीय व राज्य एजेंसियां ​​आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेंगी और जांच में तेजी ला सकेंगी।
शाह ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि भारत से फरार हुए भगोड़ों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए हम आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें। हमें वैश्विक चुनौतियों पर नजर रखनी होगी और अपनी आंतरिक प्रणालियों को अपडेट करना होगा। भारतपोल उस दिशा में एक कदम है।’
गृह मंत्री ने कहा कि नया पोर्टल केंद्रीय व राज्य जांच एजेंसियों को इंटरपोल के 195 सदस्य देशों से अपने मामलों पर जानकारी साझा करने और प्राप्त करने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल मोदी सरकार द्वारा लाए गये तीन नये आपराधिक कानून यह सुनिश्चित करेंगे कि भगोड़ों और फरार लोगों के खिलाफ बेहतर तरीके से मुकदमा चलाया जाये। शाह ने कहा, ‘मैं सीबीआई से आग्रह करूंगा कि वह भारतपोल के बारे में क्षमता निर्माण और नये आपराधिक कानूनों के लिए राज्यों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी ले।’ उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न प्रकार के इंटरपोल नोटिस और उनकी प्रक्रियाओं के ज्ञान के साथ-साथ इन प्रणालियों को संस्थागत बनाने की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement