रोहतक, 12 मई (निस)गांव पिलाना में देवर द्वारा भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। महिला को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार गांव पिलाना निवासी युवक ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और अब उसका चाचा अपने साथ उसकी मां पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा है। इसे लेकर कई बार विवाद हो चुका है। युवक ने बताया कि जब उसकी मां शाम को घेर में गई तभी उसका चाचा वहां पहुंचा और उसकी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनो द्वारा गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। युवक ने बताया कि आरोपी ने इसी रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस संबंध में युवक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।