बहादुरगढ़, 6 जून (निस) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने सेक्टर 2 स्थित कार्यालय के बाहर निर्जला एकादशी पर छबील लगायी गयी। छबील में जल सेवा करते हुए भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि निर्जला एकादशी पर पानी पिलाने का विशेष महत्व है। शास्त्रों में भी आज के दिन जरूरतमंद को पानी पिलाने का विशेष दर्जा दिया गया है। छबील में सतीश प्रधान, सुखबीर सोलधा, अंश दराल, दिनेश, हिमांशु अहलावत, आकाश, कृष्ण सहरावत, आकाश भारद्वाज, साहिल राठी, अमित, मनीष आदि ने भी जल वितरण का सेवा कार्य किया।