मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा स्थापना दिवस को लेकर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

05:39 AM Apr 05, 2025 IST

बहादुरगढ़, 4 अप्रैल (निस)
झज्जर जिले में 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्थापना दिवस को बूथ स्तर तक मनाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। संगठन ने प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त किए हैं। पार्टी के 6 अप्रैल को स्थापना दिवस कार्यक्रमों के लिए प्रदेश के सह-संयोजक के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है और झज्जर जिले में रामफल सैनी को जिला संयोजक, रत्न सागर, बसंत व ऋषि भारद्वाज को सह-संयोजक का जिम्मा सौंपा गया है। इसी क्रम जिले के सभी मंडलों तक कार्यकारिणी गठित कर दी गई है, जिससे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जा सके। पार्टी संगठन ने प्रत्येक बूथ पर झंडों की व्यवस्था भी की है। जिला कार्यालय झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सहसंयोजक राजपाल जांगड़ा व जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Advertisement